झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 5 गिरफ्तार, पीड़ित के साथ पहले से थी जान पहचान - Khunti crime news

खूंटी के कर्रा में एक आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य आरोपियों की खोज के लिए जांच में जुटी है.

5 people jailed in molestation case in khunti
5 people jailed in molestation case in khunti

By

Published : Dec 9, 2020, 4:29 PM IST

खूंटीःजिले के कर्रा में 8 दिन पहले एक आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को न्यायिक हिरासत में लिया है. मामले में संलिप्त 2 नाबालिग लड़कों को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा. पुलिस ने उनके पास से एक बाइक, एक स्कूटी, एक जैकेट और 6 मोबाइल बरामद किया है.

जानकारी देते एसपी

क्या कहते हैं एसपी

एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि छात्रा के साथ गिरफ्तार आरोपियों की जान पहचान पहले से थी. पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की का दूसरे लड़कों बातचीत करना इन्हें पसंद नहीं था. यही वजह है कि उन्होंने बदला लेने की योजना बनाई. पहले सभी ने एक दूसरे से संम्पर्क किया और फिर योजना अनुसार लड़की का पहले अपहरण किया फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता के साथ जान पहचान

पिछले सोमवार की रात नाबालिग छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ मेला देखने गई थी. मेला देखकर लौट रही 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को उसके पहचान के लड़कों ने ही अपहरण किया और सुनसान जगह ले गए. इसके बाद उन्होंने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मंगलवार को कर्रा थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: किसानों में भय और भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे विपक्षी दल : नकवी

मामले की शिनाख्त

एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसपी की ओर से गठित एसआईटी में तोरपा डीएसपी के नेतृत्व में एक हफ्ते के भीतर दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और पीड़ित को शिनाख्त के लिए आरोपियों की परेड भी कराई गई.

ये लोग रहे मौजूद

एसपी की ओर से गठित एसआईटी में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, खूंटी सीआई दिग्विजय सिंह, मारंगहदा सीआई, राजेश कुमार रजक, कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, एसआई बलराम कुमार, एसआई लालजीत उरांव, खूंटी एसआई दुलार मनी टुडू और एसआई सुधीर कुमार के अलावा टीम में तोरपा थाना के पुअनि निशांत केरकेट्टा, तोरपा थाना से मनोज तिर्की, उत्त्तम कुमार, पुअनि श्रीकांत कुमार, पुअनि नंदकिशोर सिंह, संदीप कुमार, खूंटी थाना से पुष्पराज और विश्वजीत ठाकुर के अलावा खूंटी, कर्रा के सशत्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details