झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हथियार के बल पर डाका, नकाबपोश डकैतों ने रुपये और लाखों के जेवरात लूटे

खूंटी में हथियार के बल पर डकैतों ने ओंड्रा गांव में वारदात की. डकैत यहां एक ग्रामीण से एक लाख 30 हजार रुपये और 4 लाखों के जेवर लूट ले गए. खूंटी पुलिस से मामले की शिकायत की गई है.

five criminals robbed in khunti
परिवार के लोग

By

Published : Mar 6, 2021, 4:13 PM IST

खूंटी: जिले के खूंटी थाना अंतर्गत ओंड्रा गांव में गुरुवार देर शाम हथियार का भय दिखाकर पांच अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने ओंड्रा निवासी शेख हनीफ के घर से एक लाख 30 हजार रुपये और चार लाख मूल्य के जेवर लूट लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-नक्सलवाद खात्मे को लेकर राज्य पुलिस की विशेष प्लानिंग, सरेंडर पॉलिसी का भटके युवाओं को मिलेगा लाभ

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गुरुवार देर शाम शेख हनीफ के घर अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. शादी की तैयारियों को लेकर घर में हनीफ की पत्नी और उसके दो बेटियां थीं. घर मे कोई पुरुष नहीं था. अपराधी इसका फायदा उठाते हुए गुरुवार देर शाम घर में घुस गए और घर में मौजूद महिलाओं की कनपटी पर पिस्तौल तान दिया और एक बच्चे को गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल देखकर महिलाएं डर गईं. इसके बाद डकैत जेवरात लेकर भाग निकले. घटना की जानकारी खूंटी पुलिस को दी गई. खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो ने बताया कि सूचना पर कांड दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही सभी डकैतों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details