खूंटीः रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर कोबरा बटालियन कैंप फूदी के पास शनिवार सुबह चिप्स लदा डंपर और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई है. जिसमें महिला कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गई है. जानकारी के अनुसार महिला कार से तोरपा से खूंटी होते हुए रांची की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे गिट्टी लदे डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें-Accident on Khunti Tamar Road: खूंटी में पिता पुत्र की मौत, दो गाड़ियों की टक्कर से हुआ हादसा
दुर्घटना के बाद मदद को आगे आए कोबारा के जवानःटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और महिला कार चालक कार में ही गंभीर स्थिति में फंस गईं. दुर्घटना में जोरदार आवाज होने से कोबरा बटालियन के जवान दौड़ कर बाहर निकले और कार में फंसी महिला को कार का दरवाजा काट कर बाहर निकाला. इसके बाद कोबरा कैंप के एंबुलेंस से महिला को तत्काल इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया.
दुर्घटना में महिला का एक पैर कटा और सिर में आई है गंभीर चोटः जवानों के अमुसार दुर्घटना में महिला का एक पैर बुरी तरह कट गया है और सिर में गंभीर चोट आई है. कार चालक महिला के बारे में बताया जा रहा है कि वो तोरपा की रहने वाली है, लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का नाम और पता की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई थी. दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर JH01BA 2367 है. जबकि चिप्स लदे डंपर में नम्बर है ही नहीं
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटीःवहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद खूंटी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर खूंटी थाना क्षेत्र के एरेंडा निवासी संजय मुंडा चला रहा था. चालक बालाजी क्रशर से चिप्स लेकर चक्रधरपुर जा रहा था. इसी दौरान कार से भिड़ंत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर जाम की स्तिथि बन गई है. वहीं पुलिस क्रेन मंगवा कर सड़क से दोनों वाहनों को हटाने में जुटी हुई थी.
एनएच 75 ई पर अक्सर होती है दुर्घटनाःगौरतलब है कि रांची-खूंटी एनएच 75 ई सड़क पर अक्सर हिरण पार्क और जोड़ा पुल के पास दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क हादसे के बाद ज्यादातर कोबरा के जवान ही मदद के लिए पहुंचते हैं. कई बार कोबरा के जवानों ने सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचायी है.