झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: मुर्गी पालन ने बदली तकदीर, किसान कमा रहे हैं लाखों - khunti Farmer

सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मुर्गी पालन कर सिमडेगा के दो किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं. उन्हें देखकर दूसरे किसान भी प्रोत्साहित हो रहे हैं.

झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी
Farmers are earning millions

By

Published : Feb 12, 2020, 3:47 PM IST

खूंटी: झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी लगातार जिले में किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही किसानों को टेक्निकल सहायता और प्रशिक्षण की मदद से आगे बढ़ाने में जुटी हुई है.

देखें पूरी खबर

मुर्गी पालन का काम

सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी के तहत सिमडेगा के सेवई पंचायत स्थित सनसेवई चोयताटोली निवासी अरसयानी कुल्लू और प्रेम कुल्लू को मुर्गी शेड निर्माण के लिए डीबीटी के माध्यम से सहयोग राशि दी गयी थी. नुनू मुर्गी शेड में उसने शुरू में दस-पंद्रह मुर्गियों का पालन किया. देखते ही देखते उसका काम बढ़ने लगा.

ये भी पढ़ें-पिता से मुलाकात करने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव, दिल्ली में केजरीवाल को दी जीत की बधाई

रख-रखाव के बारे में विस्तार से दिया गया प्रशिक्षण

अंडा उत्पादन से अभी तक दोनों ने 80 हजार रुपए की कमाई कर ली है. जेटीडीएस के सहयोग से उन्हें मुर्गी के रख-रखाव के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. बाजार में अब उसके अंडे की मांग बढ़ गई है. महिला किसान अरसयानी का कहना है कि अंडा बेचकर ही वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं. सभी बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ रहे हैं.

अब दोनों ने हरा चारा अजोला का भी उत्पादन शुरु कर दिया है. अजोला हरा चारा पशुओं के लिए काफी हेल्दी फूड के रूप में जाना जाता है. उसका कहना है कि अब आसपास के गांव के लोग भी मुर्गी पालन का काम करना चाहते हैं और प्रोत्साहित होकर सरकार से मुर्गी शेड के निर्माण के लिए आवेदन भी जमा कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details