झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड बीजेपी में कलह, सांसद और विधायक खेमे में बंटा गुट - Union minister Arjun Munda

खूंटी में बीजेपी दो गुट में बट गई है. एक गुट सांसद का तो दुसरा विधायक का. 2 दिन पहले पंचघाघ में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से वनभोज के बहाने मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष और दोनों विधायक सहित जिले के कई पदाधिकारी शामिल नहीं हुए.

Factionalism in Jharkhand BJP
खूंटी में बीजेपी दो गुट

By

Published : Feb 18, 2020, 10:34 AM IST

खूंटी: जिले में बीजेपी दो गुट में बंट गई है. एक गुट सांसद का तो दूसरा विधायक का. ये हाल खूंटी और तोरपा विधानसभा में भी देखने को मिल रहा है और यह बात अब साफ हो गई है. क्योंकि इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी साफ झलक रही है.

देखिए पूरी खबर

2 दिन पहले पंचघाघ में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से वनभोज के बहाने मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष और दोनों विधायक सहित जिले के कई पदाधिकारी शामिल नहीं हुए. ऐसे कई आयोजनों में अब सांसद और विधायकों की दूरी साफ नजर आती है, जो इससे पूर्व के हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी खूब देखने को मिला था. अब कुछ महीने बाद जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय चुनाव भी होना है.

ये भी पढे़ं:रांची की डॉक्टर पर गिरिडीह में हमला, बदमाशों ने ओवरटेक कर ड्राइवर के साथ की मारपीट

इधर, भाजपा के दिग्गज नेता और पद्मविभूषण से सम्मानित खूंटी के पूर्व सांसद करिया मुंडा भी इस बढती दूरियां से वाकिफ हैं और कहते हैं कि भाजपा के दिग्गज नेता तो है, लेकिन खूंटी के भाजपाई नेता हमसे सलाह लेते नहीं तो हम क्या करें. उन्होंने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि मनभेद हो सकता है मतभेद नहीं होना चाहिए, जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा इन सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details