खूंटीःविलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति की मदद के लिए खूंटी के लोगों ने कदम बढ़ाए हैं. ETV BHARAT और निजी संस्था सेवा वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर खूंटी के डीसी शशि रंजन और उद्योगपति रोशनलाल शर्मा ने इनके लिए अड़की प्रखंड के बिरहोर कॉलोनी तेलंगाडीह में पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ पहुंचवाया. इसमें चना, मूंग दाल, गुड़, छुहारा, काजू, किशमिश समेत कई ड्राई फ्रूट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-खूंटी की बीमार बिरहोर महिलाएं रांची रेफर, पथरी और सर्वाइकल कैंसर से हैं पीड़ित
बिरहोर जनजाति के कई लोग बीमार
दरअसल, अड़की प्रखंड के बिरहोर कॉलोनी तेलंगाडीह में इस जनजाति के 20 परिवार रहते हैं. इनमें कुल 44 सदस्य हैं. इनमें से अधिकतर कुपोषण और एनीमिया से ग्रस्त हैं. यहां बमुश्किल गुजर बसर कर रहे आदिम जनजाति बिरहोर के लोग कई अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. इसी बीच पिछले एक महीने में दो बिरहोर, पलटन बिरहोर और सुखराम बिरहोर की मौत गंभीर बीमारियों से हो चुकी है. कई अन्य लोग भी विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे हैं.
तेलंगाडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर
इसको लेकर बीते दिनों ETV BHARAT ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था और प्रशासन के साथ समाज के दूसरे तबकों का ध्यान खींचा था. इस खबर के बाद निजी संस्था सेवा वेलफेयर सोसाइटी ने पहल की है और केएस गंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ. अंजीवन नयन की टीम के साथ तेलंगाडीह में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. चिकित्सकों की टीम ने तेलंगाडीह कॉलोनी पहुंचकर 31 बिरहोरों के ब्लड, यूरिन की जांच की और उनका ईसीजी किया. इसमें से 18 बिरहोर एनीमिया, हार्ट, किडनी समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए. पूरी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपा गया. इसके बाद प्रशासन जागा और स्वास्थ्य विभाग की टीम तेलंगाडीह पहुंची. यहां के चार गंभीर मरीजों को खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें-बीमार बिरहोर महिलाएं गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती, विलुप्त होते बिरहोरों को नहीं मिल रही सरकारी मदद
मंजू बिरहोर का आयुष्मान भारत योजना से इलाज
खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती मंजू बिरहोर गॉलब्लाडर स्टोन की समस्या से जूझ रही थी, जिसे गुरुवार को ही जिला प्रशासन की ओर से रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आयुष्मान भारत योजना से मंजू बिरहोर का ऑपरेशन कराया गया, उसे रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इधर सदर अस्पताल में संभावित कैंसर से जूझ रही सुमति बरहोर को अटेंडेंट नहीं किया जा सका, इससे उसे रांची भेजने में समस्या हो रही है. सुमति की बेटी दुखनी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बिरहोर समुदाय की यह है चाहत