खूंटी:अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बंदगांव थाना क्षेत्र के जलमय और चतमा के पास पीएलएफआई नक्सलियों के होने की सूचना खूंटी पुलिस को मिली. सूचना पर चाईबासा और खूंटी पुलिस ने टीम का गठन कर इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. जैसे ही बंदगांव थाने के जलमय और चतमा के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस पहुंची तो पीएलएफआई नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-चतराः टेरर फंडिंग मामले में जीएसबी कॉलेज सील, एनआईए की कार्रवाई
नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, लेकिन जंगल पहाड़ी और अंधेरे का फायदा उठाकर पीएलएफआई नक्सली जंगल के रास्ते भाग गए. इसके बाद सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने 2 बाइक और अन्य सामान बरामद किए हैं. घटना के बाद बंदगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है.
घटनास्थल से पुलिस ने 2 बाइक, एके-47 के 09 और इंसास के 03 फायर किए हुए खोखे बरामद किए. अभियान एसपी रमेश कुमार ने बताया कि बंदगांव औक मुरहू पुलिस ने सयुंक्त टीम बनाकर लाका पहान की सूचना पर दबिश दी लेकिन वो अपने दस्ते के सदस्यों के साथ भागने में कामयाब रहा. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा.