झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पीड़ित बच्चियों के खाते से लाखों रुपये गायब, जांच में जुटी बाल संरक्षण की टीम

खूंटी में दुष्कर्म और ट्रैफिकिंग की शिकार बच्चियों की रिहैबिलिटेशन की राशि निकासी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद बाल संरक्षण समिति ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

embezzlement-lakhs-rupees-from-the-account-of-girls-in-khunti
लाखों रुपये गायब

By

Published : Dec 14, 2020, 8:00 PM IST

खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म और ट्रैफिकिंग की शिकार बच्चियों के नाम से बैंक खाते में मिली रिहैबिलिटेशन की राशि ही निकाल ली गयी है. इसको लेकर बच्चियां बाल संरक्षण समिति के कार्यालय पहुंची. बच्चियों ने इस मामले की शिकायत सीडब्ल्यू के अधिकारियों से की है. शिकायत के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.

देखिए पूरी खबर

पीड़ित बच्चियों ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया कि रिहैबिलिटेशन की राशि उन्हें नहीं मिली है. प्रारंभिक जांच में पाया कि उनके खाते में एक भी राशि नहीं है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल संरक्षण के अधिकारी बैजनाथ कुमार और बसंती कुमारी ने तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:दुष्कर्म की वजहों के आंकड़े जुटा रही झारखंड पुलिस, डेटा के हिसाब से रणनीति करेगी तैयार

उन्होंने बताया कि बच्चियों की शिकायत पर जांच की जा रही है. जल्द ही उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बाल संरक्षण समिति सदस्य ने बताया कि रेस्क्यू की गई बच्ची के खाते से 3 लाख 40 हजार, जबकि गैंगरेप पीड़िता के खाते से एक लाख रुपए की अवैध निकासी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details