खूंटी: सामूहिक दुष्कर्म और ट्रैफिकिंग की शिकार बच्चियों के नाम से बैंक खाते में मिली रिहैबिलिटेशन की राशि ही निकाल ली गयी है. इसको लेकर बच्चियां बाल संरक्षण समिति के कार्यालय पहुंची. बच्चियों ने इस मामले की शिकायत सीडब्ल्यू के अधिकारियों से की है. शिकायत के बाद इस मामले की जांच की जा रही है.
पीड़ित बच्चियों ने सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को बताया कि रिहैबिलिटेशन की राशि उन्हें नहीं मिली है. प्रारंभिक जांच में पाया कि उनके खाते में एक भी राशि नहीं है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल संरक्षण के अधिकारी बैजनाथ कुमार और बसंती कुमारी ने तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.