झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हाथियों का आतंक जारी, एक किसान की पटककर की हत्या - खूंटी में अर्जुन मुंडा

खूंटी में जंगली हाथियों के झूंड ने एक किसान की हत्या कर दी. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना के बारे में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरुरत है.

Elephant killed a farmer in khunti
खूंटी में हाथियों का आतंक जारी

By

Published : Jan 12, 2020, 11:11 PM IST

खूंटी: इन दिनों खूंटी वन प्रमंडल का पूरा इलाका जंगली हाथियों के आतंक से परेशान है. अड़की थाना क्षेत्र के राइकेरा में हाथियों ने एक किसान को पटककर मार डाला. किसान खलिहान में बने पुआल की झोपड़ी में रात के वक्त रखवाली कर रहा था, तभी जंगली हाथियों ने उनपर हमला कर जान से मार दिया.

देखें पूरी खबर

घटना के बाद से ग्रामीणों में जंगली हाथियों को लेकर दहशत है. ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को इलाके से भगाने की मांग भी करने लगे हैं, लेकिन वन विभाग की टीम सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण अकड़ी गांव नहीं पहुंची है. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि अकड़ी प्रमुख सीता नाग के जरिये भेजा है.

इसे भी पढे़ं:-खूंटी की महिलाएं बंजर भूमि में हरा सोना उगाकर पेश कर रही मिसाल, देखने पहुंची विदेश से 12 सदस्यीय टीम

उधर खूंटी वन प्रमंडल के बुंडू, तमाड़ इलाके में भी लगातार हाथियों का आतंक जारी है. हाथी कभी घरों को निशाना बनाते हैं तो कभी खेतों में लगे हरे-भरे फसल को पूरी तरह बर्बाद कर देते हैं. इस मामले पर वन विभाग पूरी तरह मौन है.

इस संबंध में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार और वन विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलीफैंट कोरिडोर को कैसे सुरक्षित रखा जाए कि हाथियों का भ्रमण गांव की ओर ना हो, जंगल भी कैसे सुरक्षित रहे इसकी चिंता भी वन विभाग को करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details