झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा

By

Published : Dec 23, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:01 PM IST

11:03 December 23

खूंटी के उकड़ीमाड़ी में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

देखें ग्राउंड जीरो पूरी रिपोर्ट

खूंटीःतोरपा क्षेत्र के उकड़ीमाड़ी बाजारटांड़ के पास कुएं में मंगलवार रात हाथी गिर गया. रात भर वो हाथी कुएं में ही रहा. बुधवार सुबह भी हाथी कुएं के पानी से निकलने की जद्दोजहद करता रहा. इस घटना को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी थी. जिसके बाद गांव के मुखिया ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी का रेस्क्यू किया.

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद हाथी को निकाला गया. हाथी कुएं से निकलते ही भागने लगा. इसी क्रम में उसने एक स्थानीय शख्स को अपनी चपेट में लेकर जख्मी कर दिया. बाद में भाग कर दूसरे गांव में भी उसने बच्चे को घायल कर दिया. 

बता दें कि हाथियों के उत्पात से ग्रामीण काफी परेशान हैं. लगातार हाथी उनकी फसल को चट कर जाते हैं. घरों को तोड़ देते हैं. जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है. वहीं सरकार और प्रशासन की तरफ से भी कोई विशेष मदद नहीं की जाती है. जिससे वो खेती के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं. ग्रामीणों की चाहत है कि सरकार उनकी ओर ध्यान दे. जिससे उन्हें अपना पेशा नहीं छोड़ना पड़े.

ये भी पढ़ें-रांचीः कुएं से सही सलामत निकाला गया हाथी का बच्चा


इससे एक हफ्ते पहले 16 दिसंबर को सोनाहातू के जिलिगसेरेंग में एक और हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया था. 16 घंटे बाद वन विभाग की टीम ने जेसीबी से रास्ता बनाकर बच्चे को रेस्क्यू किया था. 

इधर, इन दिनों दर्जनों जंगली हाथियों का झुंड तोरपा, कर्रा, बुंडू तमाड़ इलाके में भ्रमण कर रहा है. इससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. ये खलिहान में रखे धान और खेतों में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके चलते खौफ से शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details