खूंटीः नक्सल प्रभावित रनियां प्रखंड क्षेत्र के बोंगतेल गांव में जंगली हाथी का शव मिला है. स्थानीय लोग जंगल की ओर जा रहा थे तो जंगल के बची खेत में मृत हाथी को देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक्सपर्ट टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ेंःकरंट लगने से हाथी की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
बता दें कि रनियां और तपकरा का इलाका जंगल क्षेत्र है. इससे इस इलाके में लगातार जंगली हाथियों का झुंड धूमते रहता है. हाथियों द्वारा मकान और खेत नुकसान पहुंचाया जाता है. जंगली हाथियों से ग्रामीण परेशान रहते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हाथियों का आना कम हुआ है.
वन विभाग के कर्मी वाइल्ड लाइफ की टीम बोंगतेल गांव पहुंच चुकी है और हाथी के मौत के कारणों को पता लगाने में जुटी है. वहीं जिला वन पदधिकारी कुलदीप मीणा ने बताया कि हाथी की मौत कैसे और कब हुई है. इसकी पड़ताल डॉक्टर की टीम कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हाथी दांत की चोरी नहीं की गयी है. इससे आशंका है कि बीमार होने के कारण हाथी की मौत हुई होगी.