खूंटीः जिले के कर्रा और जरियागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एसडीओ ने छापेमारी कर बालू लोड आठ हाइवा को जब्त कर लिया है. जब्त सभी गाड़ियों पर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है.
रनिया और तोरपा इलाके में भारी मात्रा में डंप अवैध बालू जब्तःबालू का अवैध खनन एवं परिवहन की सूचना पर खनन विभाग ने भी कार्रवाई की है. बालू और पत्थर के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रनिया में 7000 सीएफटी बालू जब्त किया गया है, जबकि तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा और गिडुम क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित 102000 सीएफटी बालू जब्त किया गया.साथ ही नदी किनारे से एक बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया गया है.
टास्क फोर्स ने की कार्रवाईः इस संबंध में एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि तोरपा वाया जरियागढ़ वाया कर्रा की सड़कों पर अवैध बालू का परिवहन धड़ल्ले से जारी है. सूचना पर टास्क फोर्स को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. जिसपर गठित टीम ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि जरियागढ़ वाया कर्रा मार्ग से आठ हाइवा जब्त किया गया है.
अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्जः एसडीओ ने बताया कि खनन विभाग द्वारा शनिवार को तोरपा और रनिया थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर और लगभग 19000 सीएफटी बालू जब्त किया गया है. फिलहाल अवैध बालू डंप मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन जब्त हाइवा मालिक और चालक के खिलाफ जरियागढ़ और कर्रा थाना में नामजद एफआईआर दर्ज होगी.