खूंटी: जिले के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और आजीविका मिशन को बढ़ावा दिया जाएगा. जिला प्रशासन सरकारी विद्यालय के 30 मेधावी विद्यार्थियों को बेहतर कोचिंग देकर अच्छे संस्थानों में दाखिला दिलाएगा. सरकारी खर्च पर ही चयनित विद्यार्थियों के पठन पाठन का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
खूंटी में बेहतर होगी शिक्षण व्यवस्था, जिला प्रशासन ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत बनाया ब्लूप्रिंट - Education system will be better in Khunti
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल की गई है. इस पहल में सपनों की उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छात्रों के लिए सुदृढ़ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है. इसके साथ ही छात्राओं को आईआईटी और मेडिकल सिलेबस, वीडियो और शिक्षण सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इस मुहिम के माध्यम से छात्राओं को अन्य आईआईटी प्रोफेसर और जानकारों से ऑनलाइन क्लास के जरिये जोड़ा जाएगा.
इसके साथ ही खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जाएंगे. उपायुक्त ने बताया कि जिस प्रकार खेलो इंडिया के माध्यम से लोगों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है. उसी प्रकार से जिले में भी खिलाड़ियों को प्रेरित किया जाएगा. विशेषकर हॉकी और फुटबॉल खेलों में जिनमें खिलाड़ियों की रूचि अधिक हो उसे बढ़ावा दिया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ियों को कोचिंग, डाइटिंग (पोषण), स्वास्थ्य और अन्य सम्बन्धित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर भी खेल के क्षेत्र में लोग आगे आएं. इसके लिए समिति का गठन कर विशेष अभियान चलाए जाने की योजना बनाई जाएगी. साथ ही इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जोड़ा जाना है. इससे रेड क्रॉस सोसाइटी को क्रियाशील बनाया जाएगा. इन संयुक्त प्रयासों से खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों की भागीदारी और उनका बेहतर भविष्य भी सुनिश्चित किया जा सकेगा.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूंटी जिला प्रशासन अब गांव-गांव पहुंचकर लोगों का मुफ्त में इलाज करेगा. लैब ऑन व्हील्स के जरिए सुदूरवर्ती गांव में भी गरीबों और जरूरतमंदों का इलाज किया जाएगा, साथ ही सिकल सेल एनेमिया की जांच के लिए राष्ट्रीय टीमों की सहायता से जिलान्तर्गत जांच अभियान चलाए जाएंगे. ताकि समय रहते लोगों का इलाज कराया जा सके. लैब ऑन व्हील्स के जरिए आंख, दांत से सम्बंधित समस्या और दूसरी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा.
आजीविका के क्षेत्र में सखी मंडलों के कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. खूंटी में 100 एकड़ में लेमनग्रास की खेती करने के लिए जिला प्रशासन ने सेवा वेलफेयर सोसाइटी के साथ एमओयू किया है. साथ ही जेएसएलपीएस के जरिए भी 100 एकड़ में लेमनग्रास की खेती की जाएगी. खूंटी जिला प्रशासन की बोरीबांध मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से खूंटी के बोरीबांध मॉडल को राष्ट्रीय जलशक्ति पुरस्कार दिया गया है. साथ ही सचिव की ओर से इन प्रयासों की सराहना की गई है.