झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पहुंचे शिक्षा सचिव, स्कूल की अव्यवस्था देख तीन प्रिंसिपल और दो बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण - Khunti news

शिक्षा विभाग के सचिव (Secretary of education department) शनिवार को खूंटी पहुंचे और नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड के दुन्दुपीड़ी, इचाडीह और रुगड़ी स्कूलों का निरीक्षण किया. तीन प्राचार्यों और दो बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग की है.

Education Secretary reached Khunti
खूंटी पहुंचे शिक्षा सचिव

By

Published : Nov 26, 2022, 4:03 PM IST

खूंटीःशिक्षा विभाग के सचिव (Secretary of education department) के रवि कुमार शनिवार को अचानक खूंटी पहुंचे और नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूलों की अव्यवस्था देख भड़क गए. सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तीन स्कूलों के प्राचार्य और दो बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग करें.

यह भी पढ़ेंःखूंटी: लॉकडाउन के बावजूद स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, प्रबंधन की भारी लापरवाही

शिक्षा सचिव के निरीक्षण की सूचना मिलते ही जिले के शिक्षकों और पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. शिक्षा सचिव खूंटी पहुंचने के बाद नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड के स्कूल पहुंचे और जायजा लिया. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे से बातचीत की. इस दौरान स्कूलों की अव्यवस्था देख डीईओ अतुल कुमार चौबे को निर्देश दिया कि स्कूल के प्रिंसिपल के साथ साथ मुरहू और अड़की बीईओ से स्पष्टीकरण मांगें और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें.

अड़की प्रखंड के दुन्दुपीड़ी, इचाडीह और रुगड़ी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूलों में बच्चो के लिए खाने की बेहतर व्यवस्था नहीं थी. बच्चों के पास पाठ्यक्रम के अनुरूप किताबें नहीं थीं. इसके साथ ही बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं थी. वहीं, स्कूल भवन भी जर्जर दिखा. शिक्षा विभाग के सचिव ने डीईओ को निर्देश दिया है कि एक माह के अंदर व्यवस्था सुधारे, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी. डीईओ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि सचिव के निर्देश पर शो-कॉज किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले एक माह में स्कूलों की व्यवस्था सुधार लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details