खूंटी:एसडीओ अनिकेतन सचान को हाइवा से कुचलने के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार महीने बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम ओमप्रकाश यादव उर्फ जयप्रकाश है. जो पलामू के बनई गांव का निवासी है. जिसकी पुष्टि तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने की है.
इसे भी पढ़ें:Crime News Gumla: ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, चार आरोपियों को दबोचा
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एसडीओ को कुचलने के मामले में अनुसंधान की जा रही थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि चालक क्षेत्र में आया हुआ है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिर पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डर के कारण वो भाग रहा था तभी एसडीओ की गाड़ी रास्ते में आ गई.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल की रात एसडीओ बालू की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान पर निकले थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बालू से लदे हाइवा को जब एसडीओ ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. जिसके बाद वो हाइवा का पीछा करते हुए रिंग रोड तक गए थे. लेकिन हाइवा चालक तब तक वहां से फरार हो चुका था. इस संबंध में घटना के अगले दिन कर्रा थाने में 33/23 केस दर्ज किया गया था. एफआईआर के बाद पुलिस बालू माफिया और हाइवा चालक को खोज रही थी, लेकिन चार महीने बाद सिर्फ चालक ही गिरफ्तार हुआ है.
पुलिस अनुसंधान के दौरान एसडीओ द्वारा कराई गई एफआईआर में हाइवा मालिक ताराचंद साहू उर्फ विक्की का नाम सामने आया जो गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र कुम्हारी गांव का निवासी है. इस दौरान ये भी पाया गया कि वर्तमान में इस हाइवा को गाड़ी मालिक के साथ उसका छोटा भाई उत्तम साहू उर्फ पुरुषोत्तम साहू भी अवैध बालू के कारोबार को चला रहा है. जिसमें सूत्र बताते है कि उत्तम साहू कई वर्षों से क्षेत्र में बालू के कारोबार को कर रहा है.