खूंटीःदेश आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन खूंटी के गांव में रहने वाले लोग आज भी पीने के पानी को लेकर भटकना रहे हैं. गांव में एक कुआं है, जो धंस चुका है. गांव के लोगों ने चंदा वसूल कर कुआं की मरम्मति करायी लेकिन वह दोबारा धंस गया. अब स्थिति यह है कि यहां के लोग चुंआ से पानी लाने को मजबूर हैं.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में नहीं दूर हो रही पेयजल की समस्या, विशाल जलमीनार भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
तोरपा प्रखंड में बीरता गांव है. इस गांव की महिलाएं सुबह से पानी के लिए परेशान हो जाती हैं. खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने, नहाने हर चीज के लिए पानी की जरूरत होती है. इस स्थिति में गांव के महिलायें और पुरुष पानी के जुगाड़ में लग जाते हैं. मजबूरन ग्रामीणों को करीब आधे किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.
गांव में एक खराब चापाकल है, जो वर्षों से खराब है. ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग लगा कर गांव वालों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिये. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने दर्जनों बार पेयजल विभाग से शिकायत की. लेकिन आजतक कोई समाधान नही निकाला गया. ग्रामीणों ने बताया कि नई चापाकल के साथ साथ नल जल योजना स्वीकृत है. लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से योजना पूरा नहीं किया जा रहा है. तोरपा प्रखंड के पेयजल विभाग के एसडीओ सुनील खलखो ने कहा कि नल जल योजना कर शीघ्र काम शुरू हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कनीय अभियंता रावेल होरो ने कहा कि गांव में पानी की समस्या है. स्थायी निदान को लेकर कदम उठाया जा रहा है.