खूंटी में दिव्यांग अभिनंदन सह मतदाता पुनरीक्षण जन जागरूकता कार्यक्रम खूंटी : दिव्यांग दिवस के अवसर पर रविवार को खूंटी प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान सह मतदाता पुनरीक्षण जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान खूंटी जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा के नेतृत्व में दिव्यांगों को माला पहनायी गयी और कंबल दिये गये.
मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजन कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किया और मतदाता पुनरीक्षण के क्रियान्वयन की जानकारी दी. साथ ही प्रपत्र 6 भरकर छूटे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने का निर्देश दिया गया.
मतदाता सूची के प्रति किया गया जागरूक:दिव्यांगों को अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के प्रति भी जागरूक किया गया. विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को सम्मानित करते हुए मतदाता पुनरीक्षण के बारे में जानकारी दी गयी. उपायुक्त की उपस्थिति में दिव्यांगों को माला पहनायी गयी और मुंह मीठा कराया गया. सर्दी के दौरान ठंड से बचाव के लिए उन्हें कंबल भी उपलब्ध कराए गए.
बीडीओ ज्योति कुमारी भी हैं दिव्यांग: खूंटी की प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि मैं भी दिव्यांग हूं और दिव्यांगों को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह समझती हूं. दिव्यांग होने के बावजूद भी मैं प्रतियोगिता में आगे आयी और आज प्रखंड विकास अधिकारी बन गई. मैंने एक मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बावजूद भी इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाब रही, इसलिए आप भी कभी अपने आप को पीछे न समझें. भले ही आपको शारीरिक समस्याएं हों, लेकिन आप मानसिक रूप से मजबूत हैं, इसलिए आप अपना जीवन कैसे भी जी रहे हों, आपको आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा. वहीं उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई और मां के द्वारा सहयोग के बारे में भी जानकारी साझा की.
यह भी पढ़ें:दिव्यांग युवक के जज्बे को सलाम, जमीन पर रेंगकर पूरी की पीजी की पढ़ाई, फिर इलाके के बच्चों को करने लगे शिक्षित
यह भी पढ़ें:'घर में बिजली का मीटर नहीं, फिर भी दिव्यांग को पकड़ा दिया 10000 का बिल', ये है बिहार बिजली विभाग का कारनामा
यह भी पढ़ें:राजधानी में दिव्यांगों ने की शहर की सफाई, समाज में स्वच्छता का दिया संदेश