खूंटीः जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में जिले के मुरहू, कर्रा, तोरपा, अड़की, रनियां और खूंटी प्रखंड की भागीदारी रही. बालिका वर्ग का फाइनल मैच तोरपा प्रखंड बनाम कर्रा प्रखंड के बीच खेला गया. बालक वर्ग का फाइनल मैच खूंटी प्रखंड बनाम तोरपा प्रखंड के बीच खेला गया.
बता दें कि बालिका वर्ग में तोरपा प्रखंड की टीम 1-0 से विजयी रही. तोरपा प्रखंड की विरजीनिया तिडू ने विजयी गोल किया. विरजीनिया तिड़ू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मकनी कुमारी को दिया गया. वहीं बालक वर्ग में खूंटी की टीम विजयी रही. बालक वर्ग का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार तोरपा टीम के राहुल महतो को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार खूंटी टीम के गुणाधर प्रधान को दिया गया.
जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिवादन किया गया. मुख्य अतिथि डीसी लोकेश मिश्रा के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया. उप विजेता टीम का पुरस्कार उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया. विशिष्ट अतिथि एसपी अमन कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान के द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया.
प्रतियोगिता के सफल संचालन में कोचिंग एवं डे बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षा शिक्षक मोहम्मद रियाज आलम, सिकंदर पुराण, सुशांति कुमारी, किमी, सुशीला कुमारी, सुमन होरो, बेंजामिन होरो, सोमरा भेंगरा, मारकस पूर्ति, खूंटी जिला रेफरी संघ के कीर्तिवास मुंडा, राकेश सेठ, आनंद कोनगाड़ी, लालू कच्छप, नामित नाग, रोहित कच्छप, विशाल कुमार शर्मा एवं कुश कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा.