खूंटी: जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां सीआरपीएफ, आइआरबी और जिला पुलिस बल के जवान परेड में भाग लेंगे. कोरोना के बढ़ते को देखते हुए इस स्वतंत्रता दिवस में स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा गया है, साथ ही इस बार बच्चों को आयोजन स्थल से भी दूर रखा जाएगा.
खूंटी के कचहरी मैदान में 15 अगस्त को डीसी शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर तिरंगे को सलामी देंगे. उसके बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएगी और वहां भी तिरंगे को सलामी देगी.