झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: पहली बार बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएगी जिला प्रशासन की टीम, तिरंगे को देगी सलामी - Preparation for Independence Day in khunti

पूरे देश समेत झारखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम दौर में है. खूंटी में इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के कचहरी मैदान में 15 अगस्त को डीसी शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर तिरंगे को सलामी देंगे. उसके बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाकर तिरंगे को सलामी देगी.

district administration will hoist tricolor at birthplace of Birsa Munda in khunti
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी

By

Published : Aug 14, 2020, 6:45 PM IST

खूंटी: जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां सीआरपीएफ, आइआरबी और जिला पुलिस बल के जवान परेड में भाग लेंगे. कोरोना के बढ़ते को देखते हुए इस स्वतंत्रता दिवस में स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा गया है, साथ ही इस बार बच्चों को आयोजन स्थल से भी दूर रखा जाएगा.

जानकारी देते उपायुक्त

खूंटी के कचहरी मैदान में 15 अगस्त को डीसी शशि रंजन और एसपी आशुतोष शेखर तिरंगे को सलामी देंगे. उसके बाद जिला प्रशासन की पूरी टीम भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएगी और वहां भी तिरंगे को सलामी देगी.

इसे भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे जवान, कचहरी मैदान में हुआ रिहर्सल

बता दें कि जिले में पहली बार 74वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला प्रशासन भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाकर तिरंगे को सलामी देगी, साथ ही भगवान के वंशजों से मुलाकात कर उनकी समस्या को भी सुनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details