झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटीः प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप, उपकरण तोड़ने का आदेश - खूंटी में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

खूंटी में वृहद पैमाने पर माफिया अवैध खनन कर सरकार को चूना लगा रहे हैं. इसी क्रम में अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप है. उपायुक्त ने बताया कि अवैध खनन करने वाले माफियाओं को भी चिंहित किया जा रहा है. इसके साथ ही सील किए क्रशर्स नष्ट किए जाएंगे.

action against mining mafias in khunti
अवैध खनन

By

Published : Dec 15, 2020, 6:51 PM IST

खूंटीः जिला प्रशासन की कार्रवाई से इलाके के खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. जिला के हूटार इलाके में वृहद पैमाने पर माफिया अवैध खनन कर सरकार को चूना लगा रहे हैं. डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने कुछ दिन पूर्व दो क्रशर पर औचक निरीक्षण किया था, जिसमें वृहद पैमाने पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर खनन किया जा रहा था. जांच के बाद एसडीओ ने नितेश शरदा और दिशा स्टोन वर्क्स का क्रशर सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर लोगों ने किया रेल चक्का जाम, आवागमन बाधित

क्रशर खदान और अवैध खनन कार्य
अवैध तरीके से लगाए गए उपकरण को तोड़ने का आदेश भी दिया जा चुका है. जल्द ही नितेश शारदा क्रशर खदान पर लगे उपकरणों को जमींदोज कर नितेश शारदा खदान के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि जिला में जितने भी क्रशर खदान और अवैध खनन कार्य चल रहे हैं सभी खदानों पर जांच जारी है. डीसी ने बताया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि जिला में अवैध खनन करने वाले माफियाओं को भी चिंहित किया जा रहा है. इसके साथ ही सील किए क्रशर्स नष्ट किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details