झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में बालू माफियाओं पर प्रशासन सख्त, हर हाल में एनजीटी के आदेशों का होगा पालन

खूंटी में जिला प्रशासन बालू माफियाओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. हालांकि इसके बावजूद माफिया सक्रिय हैं. प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है, हर हाल में एनजीटी के आदेश का पालन कराने के लिए तत्पर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 2:33 PM IST

अनिकेत सचान, एसडीओ

खूंटीः जिले में बालू के अवैध खनन की खबर सामने आते रहती है. एनजीटी के आदेश के बावजूद बालू माफिया बालू की तस्करी करते हैं. प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाती है. लेकिन अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रहा है. खनन विभाग के द्वारा जब्त बालू की भी चोरी की खबरें भी सामने आ रही हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा जांच की बात कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Khunti Illegal Mining: अवैध खनन रोकने को लेकर जिला परिषद ने जताई चिंता, कहा- सभी के सहयोग से ही कसेगी नकेल

खनन विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही सीओ और थाना प्रभारियों को जब्त बालू की सुरक्षा को लेकर पत्रचार किया था. हाल के दिनों में खनन विभाग ने कर्रा, रनिया और तोरपा प्रखंड क्षेत्र से जब्त बालू को नीलाम किया था. जिसमें खनन विभाग ने 15 लाख का राजस्व प्राप्त किया था. जब्त करके जिस स्थान पर बालू को जमा किया गया था, वहां से बालू के चोरी बात सामने आयी है. हालांकि इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

हालांकि मामले में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने ऐसी किसी तरह की सूचना और सेटलमेंट कराए जाने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो मामले की जांच की जाएगी और जो भी इस तरह का कार्य मे संलिप्त है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि बालू चोरी में जो भी संलिप्त होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खनन विभाग ने बताया कि उन्हें भी बालू चोरी की मौखिक जानकारी दी गई है लेकिन लिखित शिकायत नहीं की गई है. खनन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. तीन माह में 40 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. लाखों सीएफटी बालू भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि एफआईआर के बाद पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के कारण माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है, जिसका नतीजा है कि माफिया खुलेआम बेखौफ बालू की तस्करी में लगा हुए हैं.

इधर इस पूरे मामले पर खूंटी एसडीओ अनिकेत सचान ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से बालू की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी हाल में एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खनन विभाग द्वारा जब्त बालू की चोरी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. अगर ऐसा कुछ होगा तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details