झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जांच के बाद मिलेगी खूंटी में इंट्री - खुंटी के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल नियुक्त

खूंटी जिला प्रशासन लगातार कोरोना मामलों में नियंत्रण को लेकर अलर्ट है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जगह-जगह बॉर्डर इलाकों में पुलिस बलों को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच कराने को कहा है तभी जिले में इंट्री मिल सकेगी.

District administration alert regarding Corona in Khunti
खूंटी जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : Aug 18, 2020, 7:46 PM IST

खूंटी: जिला प्रशासन लगातार कोरोना मामलों में नियंत्रण को लेकर सजग है. जिले में पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है. परिवहन विभाग से आए निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन ने कोरोना पर विशेष एहतियात बरतते हुए जगह-जगह बॉर्डर इलाकों में पुलिस बलों के साथ ही शिक्षकों को भी नियुक्त किया है. अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और वाहनों के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन को रोककर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. इसके अलावा घर वापस आने की स्थिति में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर 14 दिन रहने का निर्देश भी दिया जा रहा है.

बाहर राज्यों से आने वाले लोगों के लिए झारखंड डॉट ट्रैवेल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अतिआवश्यक है. संदेहास्पद व्यक्तियों के मामले में बॉर्डर में तैनात कर्मियों को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी देखें-कागजों तक सिमटती दिख रही मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, मजदूरों की बढ़ रही परेशानी

कैंप लगाकर की जाएगी कोरोना टेस्ट

उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि जिले में कोरोना के मामलों में अब धीरे-धीरे कमी आ रही है. शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी इलाकों में संक्रमण ना फैले इसे लेकर सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मामले आने की स्थिति में मुखिया के सहयोग से पूरे गांव में कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की जाएगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी जिलावासियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड के पास कोविड सेंटर बनाया जाएगा. जिससे ग्रामीणों को अपने प्रखंड के पास ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details