खूंटी: जिला प्रशासन लगातार कोरोना मामलों में नियंत्रण को लेकर सजग है. जिले में पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है. परिवहन विभाग से आए निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन ने कोरोना पर विशेष एहतियात बरतते हुए जगह-जगह बॉर्डर इलाकों में पुलिस बलों के साथ ही शिक्षकों को भी नियुक्त किया है. अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और वाहनों के नंबर प्लेट के आधार पर वाहन को रोककर रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. इसके अलावा घर वापस आने की स्थिति में होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाकर 14 दिन रहने का निर्देश भी दिया जा रहा है.
बाहर राज्यों से आने वाले लोगों के लिए झारखंड डॉट ट्रैवेल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अतिआवश्यक है. संदेहास्पद व्यक्तियों के मामले में बॉर्डर में तैनात कर्मियों को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही निर्देशानुसार होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.