झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

असुरक्षित थाना! मारंगहादा और सायको थाना के भवन जर्जर, पर्दे के पार्टिशन से चल रहा काम

झारखंड के अतिनक्सल प्रभावित जिला का दो थाना बेबसी की रोना रो रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. खूंटी के मारंगहादा और सायको थाना के भवन जर्जर हालत में है. आलम ऐसा है कि एक पर्दे के पीछे हवालात है और दूसरे पर्दे के अंदर जवान सोते हैं. हवालात, सिरिस्ता और मालखाना सब पर्दे के पार्टिशन पर टिका है.

dilapidated-condition-of-building-of-maranghada-and-saiko-police-station-in-khunti
खूंटी

By

Published : May 9, 2022, 8:40 PM IST

Updated : May 9, 2022, 9:20 PM IST

खूंटीःझारखंड के अतिनक्सल प्रभावित खूंटी जिला का दो थाना मारंगहादा और सायको का निर्माण नक्सल और अफीम माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए हुआ. लेकिन आज ये दोनों ही थाने असुरक्षित हैं. आलम ऐसा है कि पर्दे से ही थाना का पार्टिशन किया गया है.

इन दोनों थानों का स्थापना होने के बाद से अबतक मारंगहादा पुलिस ने 200 से अधिक अफीम तस्कर और नक्सलियों को गिरफ्तार किया. लेकिन आज भी थाना की पुलिस पर्दे के पीछे से काम करती है. थाना में पर्दा है और पर्दे में हवालात और पर्दे के अंदर थाना का काम और यहां जवान सोते हैं. पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष ने माना कि इन थानों में असुरक्षित है जवान लेकिन उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार होगा.

देखें पूरी खबर


खूंटी का मारंगहादा और सायको थाना का भवन किसपर आफत बनकर गिर जाए, इसका भगवान ही मालिक है. मारंगहादा और सायको थाना में गिने चुने कमरे हैं. लेकिन इनमें कहीं दीवार टूटी-फूटी, कहीं खिड़की टूटी तो कहीं छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. इस जर्जर हालत के कारण थाना के आवश्यक कार्य जुगाड़ के सहारे चलाए जाते हैं. एक ही कमरे में पुलिस और उसी कमरे में गिरफ्तार कर लाए गए अपराधी रहते हैं. इसके अलावा परिसर में साफ-सफाई और शौचालय की भी समुचित व्यवस्था ना होने से जवानों को परेशानी होती है.

थाना का हाल बदहाल

कमरे के एक किनारे टेबल कुर्सी लगाकर दैनिक रिपोर्ट दर्ज की जाती है तो वहीं गिरफ्तार लोगों की रखवाली भी करनी होती है. कई बार ऐसी नौबत आती है कि पुलिस और अपराधी साथ-साथ एक ही कमरे में रात गुजारते हैं. मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी के अंदर रिपोर्ट लिखनी पड़ती है. बिजली व्यवस्था और वायरिंग भी पुराना हो चुका है. बारिश के मौसम में जर्जर दीवार और उसपर बिजली तार के गुच्छों का बेतरतीब व्यवस्था किसी अनहोनी को आमंत्रण देता नजर आता है. इन परेशानियों के बीच भी थानाकर्मी मुस्तैदी से अपना काम करते नजर आते हैं.

थाना की जर्जर हालत
थाना में ऐसे रहते हैं जवान
Last Updated : May 9, 2022, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details