खूंटीः दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अनीश गुप्ता ने शनिवार को तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण (Inspection Of Torpa Subdivision Police Office) किया. इस दौरान डीआईजी ने लंबित मामलों की पंजी, गुंडा पंजी, लूट पंजी, अपराध पंजी आदि की जांच की और अपराध नियंत्रण पर पुलिस अधिकरारियों के साथ चर्चा की.
डीआईजी अनीश गुप्ता ने तोरपा अनुमंडल पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण, कहा- बिना सबूत के किसी भी मामले में कार्रवाई से बचें
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी अनीश गुप्ता (DIG Anish Gupta) ने तोरपा के एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा की और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देशः इस दौरान डीआईजी अनीश गुप्ता ने लंबित मामलों के अनुसंधान में तेजी लाने और अपराध नियंत्रण के संबंध में कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही तोरपा अनुमंडल के सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि बिना सबूत के किसी भी मामले में कार्रवाई से बचें. गंभीर कांडों के अनुसंधान के दौरान साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
डीआईजी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनरः बैठक से पूर्व डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर खूंटी के एसपी अमन कुमार, एएसपी अभियान रमेश कुमार, तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के अलावा तोरपा थानेदार मनीष कुमार, तपकार थानेदार विक्रांत कुमार, रनिया थानेदार जितेंद्र कुमार, कर्रा थानेदार दीपक कुमार सिंह और जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार मंडल के अलावा तोरपा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सात दिसंबर को अनगड़ा के डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया थाः गौरतलब हो कि डीआईजी अनीश गुप्ता वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व अनीश गुप्ता रांची के एसएसपी रह चुके हैं. अप्रैल 2022 में उन्हें प्रोन्नति मिली थी. कानून व्यवस्था को लेकर डीआईजी काफी सख्त हैं. सात दिसंबर को भी उन्होंने अनगड़ा के डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया था. जिसमें उन्होंने बैठक कर पुलिस पदाधिकारियों के कई दिशा निर्देश दिए थे.