झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sawan 2023: सावन का दूसरा चरण शुरू होते ही खूंटी के आम्रेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने महादेव का किया जलाभिषेक - लाइव शृंगार पूजा का प्रसारण

खूंटी के प्रसिद्ध आम्रेश्वर धाम मंदिर में ऐसे तो सालोंभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन सावन माह में हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. रविवार को करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम पहुंच कर जलार्पण किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-August-2023/jh-khu-03-savansunday-avb-jh10032_20082023174248_2008f_1692533568_634.jpg
Devotees Gathered In Amreshwar Dham Khunti

By

Published : Aug 20, 2023, 8:12 PM IST

खूंटी: पवित्र श्रावण माह का दूसरा चरण शुरू होते ही रविवार को खूंटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी. लोगों ने बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश किया और बाबा आम्रेश्वर पर जलार्पण किया.

ये भी पढ़ें-Elephant Terror In Khunti: कर्रा में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, एक घर को तोड़ा, चट कर गए अनाज

इस दौरान मंदिर परिसर से मुख्य सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी थी. शिवभक्तों ने मुख्य मंदिर में विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा की. इसके बाद मंदिर परिसर में अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा की. आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार के अनुसार रविवार को लगभग 60 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा आम्रेश्वर पर जलाभिषेक किया.

श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरणःआम्रेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के लिए खूंटी के अलावा राजधानी रांची समेत अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी. वहीं शिवभक्तों को सुरक्षित और सुलभ जलार्पण कराने के लिए आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के दर्जनों वॉलेंटियर्स सक्रिय नजर आए. वहीं रविवार को आम्रेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. रविवार देर शाम आम्रेश्वर धाम में भोलेनाथ की शृंगार पूजा की गई. एलईडी वैन के माध्यम से लाइव शृंगार पूजा का प्रसारण किया गया. सोमवार को भी विशेष पूजा का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बलःवहीं श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से आम्रेश्वर धाम मंदिर परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं मंदिर के समीप मेला का भी आयोजन किया गया है. हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग की ओर से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. आम्रेश्वर धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details