खूंटी: झारखंड में धरती आबा बिरसा मुंडा को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन उनके परिवार की स्थिति बदहाल है. बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मुंडा के साथ भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम और उनकी बेटी जानी मुंडा ने डीसी से मुलाकात कर सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें अपनी बदहाली का जिक्र करते हुए झारखंड सरकार से कई मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- आज भी विकास की बाट जोह रहा 'भगवान' का गांव, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा बिरसा मुंडा के गांव के लोग
क्या है ज्ञापन में ?
ज्ञापन के माध्यम से सुखराम मुंडा ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धा रहे बिरसा मुंडा के वंशज आज बदहाल जीवन जीने को विवश हैं, सरकार ने उनसे उलिहातू के विकास के नाम पर स्टेडियम बनाने के लिए 27 डिसमिल और स्मारक बनाने के लिए 18 डिसमिल जमीन ली थी और तब आश्वासन दिया गया था कि बदले में उतनी ही जमीन दी जाएगी. लेकिन आज तक उन्हें जमीन नहीं मिली है. ऐसे में उसी क्षेत्रफल की जमीन उन्हें दी जाए. साथ ही उस जमीन में सरकार रहने के लिए पक्का मकान बनाकर दें. मकान में बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्था हो. उनके दोनों बेटी को चतुर्थ वर्ग से तृतीय श्रेणी में पदोन्नति दी जाए.
भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रॉयल्टी की मांग
डीसी को सौंपे ज्ञापन में सुखराम मुंडा ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर बनाए गए विश्वविद्यालय, पार्क, एयरपोर्ट समेत कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के एवज में रॉयल्टी की मांग की है. इसके अलावा ज्ञापन में मुंडा ने अपने पोती की पढ़ाई किसी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में निशुल्क कराने और भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातू का संपूर्ण सौंदर्यीकरण कराने की मांग की.
भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की सरकार से मांग बेटे के लिए प्रमोशन की मांग
ज्ञापन में सुखराम मुंडा ने कहा की बेटे को नौकरी लगे काफी साल हो गए हैं, पर आज तक उन्हें पदोन्नति नहीं मिली है. मुंडा ने सरकार से स्नातक पास बेटी जानी मुंडा को नौकरी दिलाने की भी मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया मुंडा ने भी अलग से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर भगवान बिरसा के वंशजों की बदहाली दूर करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- सब्जी बेचकर गुजारा करने को मजबूर हैं 'भगवान' के वंशज, आज तक नहीं मिला उचित सम्मान
ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत ने भी हाल में भगवान बिरसा के वंशज की बदहाल स्थिति पर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसके बाद उस परिवार की बेटी जानी मुंडा की मदद के लिए अभिनेता सोनू सूद समेत कई लोग आगे आए. बिरसा कॉलेज प्रबंधन ने भी जानी मुंडा की कॉलेज फीस माफ कर दी है. इधर विहिप ने भी उनके परिजनों से मुलाकात कर सहयोग का भरोसा दिया है.