खूंटी:जिले में मशरूम यानी खुखड़ी की काफी डिमांड है. मशरूम के गुणों के कारण अब स्थानीय लोगों के अलावा अन्य लोग भी मशरूम का सेवन करने लगे हैं. खूंटी के बाजारों में 500 रूपये से लेकर 1000 रुपये प्रति किलो की दर से लोगों ने मशरूम की खरीदारी की है. बारिश समाप्त होने के बाद एक बार फिर दशहरा में भी खुखड़ी या मशरूम उग आते हैं. मशरूम के बढ़ते डिमांड के कारण चौक चौराहों में अन्य हरी सब्जियों की तरह दुकानें सजी होती हैं.
मशरूम के फायदे से वंचित हैं लोग
मेहनत किए बगैर उगने वाले मशरूम के फायदे को लेकर ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. इसके बावजूद लोग बड़ी संख्या में इसका सेवन करते हैं. वो भी ज्यादा पैसा लगाकर. इसके फायदे जानने लगे तो शायद बाजारों में मशरूम की कीमत कई गुना बढ़ जाए. कोरोना काल में मशरूम का सेवन शायद प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होगा. इसके लिए जिला प्रशासन को मशरूम के फायदे को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
जानिए और क्या है मशरूम के फायदे
मशरूम में मौजूद तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. इससे सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी नहीं होती. मशरूम में मौजद सेलेनियम इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को बेहतर करता है. मशरूम विटामिन डी का भी एक बहुत अच्छा माध्यम है. यह विटामिन हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी होता है. नियमित तौर पर मशरूम खाने पर हमारी आवश्यकता का 20 प्रतिशत विटामिन डी हमें मिल जाता है.