झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी: अवैध संबंध के चलते नृशंस हत्या, आरोपी गिरफ्तार - खूंटी में हत्या की खबर

खूंटी के घाघरा से सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है.

dead body recovered in khunti
आरोपी

By

Published : Nov 16, 2020, 6:56 AM IST

खूंटी: जिले के थाना अंतर्गत घाघरा से सिर कटा शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने सभी हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू, सिर के बाल का गुच्छा और लाल पिला रंग का कटा हुआ मौली धागा बरामद किया है.

गिरफ्तार सोमलाल और एक महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों ने मिलकर सात तारीख की रात को बेलो की हत्या कर दी. जिसके बाद पहचान छुपाने की नीयत से शव को पल्सर मोटरसाइकिल से घाघरा जंगल पुल के नजदीक जंगली झाड़ी के पास ले जाकर गर्दन चाकू से काटकर गर्दन को कुछ दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया और धड़ को वहीं छोड़ फरार हो गए. घटना में प्रयुक्त हथियार भी उसी इलाके में छोड़ दिया जहां मृतक का सर फेंका था. बेलो की हत्या इसलिए किया गया क्योंकि एक ही महिला के साथ आरोपी और मृतक बेलो का अवैध संबंध था. अवैध संबंध की जानकारी जब सोमलाल को हुई तो हत्या का प्लान बना और उसी रात हत्याकांड को अंजाम दिया.

ये भी पढ़े-सरना धर्म कोड के लिए 5 राज्यों में चलेगा जागरूकता अभियान, सरना धर्म रथ किया रवाना

एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि मृतक बेलो मुंडा का एक महिला के साथ अवैध संबंध था और उसी महिला से आरोपी सोमलाल का भी अवैध संबंध था. जिसकी जानकारी सोमलाल को हुई तो मामला बिगड़ गया और बाद में महिला और सोमलाल ने मिलकर बेलो की हत्या कर दी. इस पूरे मामले की जांच का खुलासा करने में डीएसपी ने नेतृत्व में गठित टीम का योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details