झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने की कार्रवाई की समीक्षा, कहा- जारी रखें अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई - डीटीओ मारुति मिंज

खूंटी में खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीसी लोकेश मिश्रा ने अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में की गई कार्रवाई की समीक्षा की और अभियान जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही खनन विभाग और पुलिस पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाया. task force meeting in khunti

http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2023/jh-khu-04-dcmeeting-avb-jh10032_26092023203910_2609f_1695740950_411.jpg
DC Reviewed Action In Mining

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:43 PM IST

खूंटीःसमाहरणालय के सभागार में डीसी लोकेश मिश्रा ने मंगलवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक की. इस दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्रवाई को लेकर खनन विभाग और पुलिस पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया. साथ ही बैठक में खनन विभाग और पुलिस को कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-Khunti News: खूंटी में बालू के अवैध खनन और परिवहन का खेल, 300 सीएफटी के चालान पर हो रही 700 सीएफटी बालू की अवैध ढुलाई

अवैध खनन स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देशःबैठक के दौरान डीसी लोकेश मिश्रा ने पिछले एक माह के दौरान अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में संबंधित पदाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की और पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीसी ने पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. डीसी ने वन विभाग, खनन विभाग और सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने निर्देशित किया है कि अगर क्षेत्र में अवैध बालू और पत्थर का परिवहन हुआ तो संबंधित क्षेत्र के सीओ और थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

एक माह में अवैध खनन के 54 मामले दर्जः जिले में एक माह के भीतर हुए अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से अबतक कुल 54 मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें 29 लाख, 93 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. वहीं खनन पट्टाधारियों की जांच के दौरान 34 लाख, 56 हजार रुपए की वसूली की गई. डीसी लोकेश मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 23 अगस्त से 25 सितंबर तक खनिजों के अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध 11 प्राथमिकी दर्ज की गई और 6 लाख, 54 हजार रुपए दंड की राशि की वसूली की गई है. साथ ही पट्टाधारियों में क्रशर, ईंट भट्ठा की जांच के बाद 25 सितंबर तक 18 लाख, 82 हजार रुपए की वसूली की गई. उन्होंने कहा कि जिला खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनिज परिवहन और अवैध खनिज भंडारण के निरीक्षण के दौरान 6 लाख, 54 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

बैठक में ये थे मौजूदः समीक्षा बैठक में एसपी अमन कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीएफओ कुलदीप मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसडीओ अनिकेत सचान, डीटीओ मारुति मिंज, डीएमओ नदीम सफी, खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह, मोटर यान निरीक्षक शाहनवाज हुसैन सहित जिले के सभी थाना प्रभारी और सीओ उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details