झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'भगवान' के गांव में श्रद्धांजलि समारोह, अधिकारियों ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण - भगवान बिरसा मुंडा की आज 120वीं पुण्यतिथि पर खूंटी में श्रद्धांजलि समारोह

झारखंड के महान क्रांतिकारी सपूत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की मंगलवार 120वीं पुण्यतिथि है. कोविड-19 संक्रमण काल की वजह से खूंटी स्थित बिरसा मुंडा पार्क में श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कोरोना के कारण इस बार भगवान बिरसा के अनुयायी बिरसाइत खूंटी नहीं पहुंचे.

Tribute paid to Lord Birsa Munda in khunti
भगवान बिरसा मुंडा को दिया श्रद्धांजलि

By

Published : Jun 9, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 4:25 PM IST

खूंटी: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनकी पुण्यतिथि पर राज्यभर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार, एसपी आशुतोष शेखर समेत कई वरीय अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी खबर

झारखंड के महान क्रांतिकारी सपूत धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आज 120वीं पुण्यतिथि है. कोविड-19 संक्रमण काल की वजह से खूंटी स्थित बिरसा मुंडा पार्क में श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भगवान बिरसा मुंडा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कोरोना के कारण इस बार भगवान बिरसा के अनुयायी बिरसाइत खूंटी नहीं पहुंचे.

और पढ़ें- झारखंड में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, जानें 8 जून का अपडेट

बता दें कि खूंटी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू में पहली बार कोरोना के कारण जनप्रतिनिधि नहीं पहुंच पाए और ना ही जिले के अधिकारी भगवान बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे. हालांकि, आसपास के स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंचे और उनके वंशजों से मिले.

Last Updated : Jun 9, 2020, 4:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details