झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पेयजलापूर्ति योजना का डीसी ने किया निरीक्षण, काम में देरी के लिए एजेंसी पर लगाया 10 लाख का जुर्माना - Khunti News

खूंटी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. पेयजलापूर्ण योजनासे जुड़ी खबर छपने के बाद (Khunti Drinking Water Supply Scheme) खूंटी के डीसी ने खूद योजना का औचक निरीक्षण (DC inspected Drinking Water Supply Scheme) किया. इस योजना के काम में लगी एजेंसियों पर समय से काम पूरा न करने पर 10 लाख का जुर्माना लगाया. साथ ही कार्य से जुड़े अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के लिए आवश्क दिशा- निर्देश दिया.

Khunti DC Shashi Ranjan
खूंटी के डीसी ने किया योजना का निरीक्षण

By

Published : Dec 25, 2022, 2:17 PM IST

शशि रंजन, डीसी, खूंटी

खूंटी: जिले में जलापूर्ति योजना पर ग्रहण की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी. इस खबर के दूसरे दिन डीसी शशि रंजन ने जलापूर्ति योजना स्थल का औचक निरीक्षण (DC inspected Drinking Water Supply Scheme) किया. उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर कार्य अंतिम पायदान पर है तो जनवरी में ट्रायल करें. पानी की उपलब्धता बढ़ाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:खूंटी में जलापूर्ति योजना पर लगा है ग्रहण, पांच साल बाद भी 70 प्रतिशत काम ही हुआ पूरा


खूंटी के डीसी ने लिया काम का जायजा:डीसी शशि रंजन ने शनिवार शाम निर्माणाधीन खूंटी शहरी जलापूर्ति योजना (Khunti Drinking Water Supply Scheme) और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं (Solid Waste Management Projects) का ट्रायल रन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ कार्यरत संवेदक, परामर्शी समूह, जुडको की टीम और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया. जिस पर डीसी ने कार्य में लापरवाही बरतने और कार्य समय पर पूर्ण ना करने के लिए उक्त एजेंसी को 10 लाख का जुर्माना लगाया है.


काम से जुड़े अधिकारियों को दिए कई निर्देश:निरीक्षण के दौरान डीसी द्वारा संवेदक को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर खूंटी के शहरी क्षेत्र निवासियों के शुद्ध जल की समस्या का निवारण होगा. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान डीसी ने शवदाह गृह का निरीक्षण कर फरवरी 2023 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टिकल फ्री में योजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस संबंध में योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details