खूंटी: झारखंड सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जिले के कचहरी मैदान में जिला प्रशासन की ओर से विकास मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस विकास मेला का शुभारंभ उपायुक्त शशि रंजन ने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किया.
लाभार्थियों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ
इस मौके पर खूंटी उपायुक्त की ओर से कई लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया. जिसमें 5 लाभुकों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया. साथ ही जेएसएलपीएस के माध्यम से कई महिला समूह के बीच 5 करोड़ 55 लाख की राशि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महिला मंडल के बीच वितरण किया गया. जिले में स्थानीय उत्पादों के विक्रय के लिए निर्मित पलाश मार्ट की चाबी सखी मंडल को सौंपी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के तहत टाना भगतों सहित अन्य लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों के बीच वैशाखी का वितरण किया गया और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा गया. मत्स्य विभाग की ओर से 3 लाभुकों के बीच 13 लाख 83 लाख की राशि आर्थिक सशक्तिकरण के लिए दिया गया. जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से पहली बार जिले में 5 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया.