खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर निर्मम हत्या के बाद दहशत फैल गया है. आपसी विवाद के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. एक जनवरी से लापता दास मुंडा का शव 3 जनवरी को कंटरापीढ़ी जंगल से बरामद किया गया था. आज पुलिस द्वारा पूरे शव मिलने की सूचना परिजनों को देने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें- खूंटी में पीएलएफआई ने की बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
टांगी से मारकर दास मुंडा की हत्या
कंटरापीढ़ी जंगल से शव बरामद होने के बाद उलीहातू गांव में सनसनी फैल गया है. अड़की के थानेदार पंकज कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक दास मुंडा उलिहातू गांव का ही निवासी है. इसके हत्या के पीछे मतियास मुंडू का नाम सामने आ रहा है जो हड़मसेरेंग गांव के रहने वाले सुतुगन मुंडू का बेटा है. मतियास मुंडू को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.