ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, तमिलनाडु का रहने वाला था सी शंकर - खूंटी में जवान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

खूंटी में सीआरपीएफ 94 बटालियन की चार्ली यूनिट में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी अचानक मौत से सीआरपीएफ कैंप में मातम पसर गया.

crpf-jawan-died-of-heart-attack-in-khunti
सीआरपीएफ जवान की मौत
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 4:22 PM IST

खूंटीः नक्सल प्रभावित अड़की प्रखंड सीआरपीएफ कैंप में उस वक्त मातम पसर गया, जब उनके बीच के ही एक साथी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सी शंकर तमिलनाडु का रहने वाला था और सीआरपीएफ 94 बटालियन के चार्ली यूनिट में तैनात था.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, असम का था रहनेवाला

चार्ली यूनिट के जवान सी शंकर की हार्ट अटैक से मौत से सीआरपीएफ कैंप में मातम पसर गया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रूटीन कैंप में ट्रेनिंग में थे. कैंप के सभी जवान एक जगह बैठकर ट्रेंनिग ले रहे थे. इसी दौरान सी शंकर अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. कैंप में तैनात जवानों ने उसकी मदद की और आननफानन में उसे अड़की अस्पताल ले गए.

जानकारी देते सीआरपीएफ जवान

जवान की हालत को देखते हुए अड़की अस्पताल से उन्हें जिला सदर अस्पताल खूंटी लाया गया. जहां डॉक्टर्स की ओर से जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जवान के शरीर में ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था. जिसकी वजह से वो ट्रेनिंग के दौरान बेहोश होकर गिर गए थे.

सीआरपीएफ जवान सी शंकर की तस्वीर


सीआरपीएफ जवान सी शंकर तमिलनाडु के धरमपुरी जिला का रहने वाले थे. उनके परिवार में सात साल की एक बेटी और चार साल का एक बेटा है. जबकि उनकी पत्नी गर्भवती है. दिवंगत सी शंकर के साथियों ने बताया कि 16 अक्टूबर को छुट्टी लेकर पत्नी की डिलीवरी कराने जाने वाला था. जवान सी शंकर का उम्र 33 साल ही है और इस उम्र में हार्ट अटैक से मौत उसके साथियों में शोक की लहर है.

Last Updated : Sep 21, 2021, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details