खूंटीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह रविवार को खूंटी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ 94 बटालियन के मुख्यालय परिसर में सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं नक्सल अभियान की समीक्षा की. समीक्षा से पूर्व सीआरपीएफ के जवानों ने जन गण मन गाकर जवानों का हौसला बढ़ाया. उसके बाद उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
खूंटी में भाकपा माओवादी(CPIML) और पीएलएफआई(PLFI) नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ ने हार्डकोर नक्सलियों के ठिकाने में घुसकर मार गिराने का भी काम किया है. जवानों को बधाई देते हुए नक्सलियों के खिलाफ अभियान को पहले से बेहतर करने पर भी जोर दिया गय.। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि डीजी ने सभी जवानों को निर्देश दिया है कि बचे हुए नक्सलियों का जल्द ही सफाया करें.
सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने जिले में सीआरपीएफ (CRPF) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में भी जानकारी ली. बैठक के बाद सीआरपीएफ के जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन भी किया और जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. बैठक के बाद सीआरपीएफ के सभी अधिकारियों ने जियारप्पा में बन रहे कैम्पिंग साइड का निरीक्षण किया. मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों एवं जवानों ने एक हजार पौधे लगाये.
इस अवसर पर महानिदेशक ने भी पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सीआरपीएफ के एडिशनल डीजी सेंट्रल जोन नितिन अग्रवाल, अभियान आईजी राजीव सिंह, आईजी सीआरपीएफ झारखंड अमित कुमार, पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर बीके शर्मा, रांची डीआईजी शील निधि झा एवं रांची रेंज के डीआईजी पी कुजूर, डीआईजी स्टाफ ऑफिसर अजय कुमार सिंह, सीआरपीएफ 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, चिकित्सा अधिकारी जेएम कंडुलना, द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, उप कमांडेंट अंजन कुमार मंडल, राणा प्रताप यादव समेत बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान शामिल थे.