खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र के सांडी गांव में देर रात दो अज्ञात अपराधियों ने नीलम नामक युवती को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गई. युवती को उसके परिजनों ने 26 किमी दूर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात युवती और उसका पूरा परिवार सो रहा था. इसी बीच दो अज्ञात अपराधी हथियार लेकर घर में प्रवेश कर गए और नीलम पूर्ति पर गोली चलाई. एक गोली नीलम की जांघ और दूसरी उनकी उंगली में लगी है. गोली मारने के बाद अपराधी ने उसे धमकी देते कहा कि अगर इसकी शिकायत कहीं की तो उसका अंजाम बुरा होगा.