खूंटीःनक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने वाले ब्लैक टाइगर आपराधिक संगठन के छह अपराधियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाइगर, कर्रा थाना क्षेत्र के बिरदा गांव निवासी मो उमर, रनिया के कुल्हई गांव निवासी समीम मियां उर्फ मिन्टु, कर्रा निवासी वासिफ उद्दीन उर्फ वासीफ खान उर्फ रजा, रनिया थाना क्षेत्र के बनई गांव निवासी नवीस गुरू प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरू, पश्चिमी सिंहभूम के बंदगाव स्तिथ जलासर चेंगरे निवासी सुनील कन्डुलना उर्फ बिरसा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-खूंटी की कर्रा पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, किसी वारदात को देने वाले थे अंजाम
अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामदः गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पीस 315 देसी रायफल, दो पीस 315 बोर का जिंदा कारतूस, 35 पीस 5.56 एमएमवका जिंदा कारतूस, 17 पीस पीएलएफआई का पर्चा, 4 पीस चंदा रसीद, नगद 10 हजार 500 रुपए, 4 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक पाउच बरामद किया है.
तोरपा डीएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टिःतोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की है. उन्होंने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को एक सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के बैनर तले ब्लैक टाइगर नामक आपराधिक संगठन के अपराधी लेवी वसूलने और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खक्सी टोली होते हुए बनाई सदान टोली जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की विशेष टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई.
घेराबंदी कर अपराधियों को पुलिस ने दबोचाःटीम में इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के साथ रनिया, तोरपा और जरियागढ़ थाना की पुलिस ने खक्सी टोली और बनाई सदान टोली की घेराबंदी कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि आपराधिक संगठन ब्लैक टाइगर ग्रुप का कमांडर अमन खान और मोहम्मद उमर अपने दस्ते के साथ हथियार लेकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने अपराधियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया. डीएसपी ओपी तिवारी ने बताया कि इस गैंग ने तोरपा, रनिया और जरियागढ़ इलाके में पीएलएफआई के बैनर पर ब्लैक टाइगर नाम पर लेवी वसूली कर रहा था. साथ ही साथ क्षेत्र में ब्लैक टाइगर ग्रुप संगठन को मजबूत कर दहशत कायम करने की फिराक में था.
पुलिस टीम में ये थे शामिलःछापेमारी टीम में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, एसआई संदीप कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा समेत रनिया, तोरपा और जरियागढ़ थाना के जवान समेत रिजर्व गार्ड की टीम शामिल थी.