खूंटीः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फिर एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना अड़की थाना क्षेत्र की है, जहां अपराधियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा टोला के कदल सकेड़ा गांव में 27 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पहले युवक की पिटाई की, उसके बाद धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को गुरुवार देर रात अंजाम दिया गया. युवक का नाम जीवन हेम्ब्रम है. वो अपने घर में सो रहा था कि अचानक आधा दर्जन अपराधी पहुंचे और घर से निकाल कर पहले उसकी पिटाई की. उसके बाद हथियार से काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसे पत्थर से कूच दिया.
शुक्रवार को घटना की जानकारी अड़की पुलिस को ग्रामीणों ने दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि देर रात एक युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद में हुई हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. डीएसपी ने बताया कि पत्नी के लिखित आवेदन पर अड़की थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. एफआईआर के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाई जाएगी और जल्द ही कारणों सहित हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा.