झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों ने घर में घुस ताबड़तोड़ की फायरिंग, हमले में युवक की मौके पर ही मौत - Jharkhand news

खूंटी के कर्रा में हथियारबंद दो अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी. लोधमा के कनशीली गांव में हुई इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है. पुलिस का कहना है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले कई मामलों में जेल जा चुका है. ऐसे में पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे की वजह क्या है और अपराधी कौन हैं.

Criminals killed young man in Khunti
Criminals killed young man in Khunti

By

Published : Feb 19, 2022, 9:37 AM IST

खूंटी:जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार निरंजन बांडों लोधमा के कनशिली गांव में घर जमाई के रूप में रहता था और ससुराल में खेती बारी करता था. हालांकि उसका अपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले जेल भी जा चुका है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने अभी ये नहीं बताया है कि इस हत्या के पीछे क्या कारण है.

खूंटी के कर्रा में शुक्रवार देर रात दो हथियारबंद अपराधी ने एक युवक के घर में घुसे और अंधाधुंध गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए घर के दरवाजे का कुंडी लगाकर फरार हो गए. मामले की सूचना जैसे ही निरंजन के छोटे भाई को मिली वह मौके पर पहुंची और शव उठाकर हेसलाा गांंव ले गया. वहीं, जब पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंची वहां पूछताछ करने के बाद पुलिस मृतक के छोटे भाई के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:खूंटी के तजना बियर में डूबने से दो छात्रों की मौत, घर से क्रिकेट खेलने निकले थे बच्चे

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आसपास के लोगों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हत्या की वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया है. कर्रा थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन बांडो का अपराधिक इतिहास और वह पहले कई मामलों में जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details