झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को उतारा मौत के घाट, सदमे में परिवार - Armed criminals killed young man in khunti

खूंटी जिले में एक युवक की हथियारबंद अपराधियों ने धारधार हथियार से हत्या कर दी. हत्या सुबह लगभग 3 बजे की गई. हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट रही है.

Armed criminals killed a young man In khunti
हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक की हत्या की

By

Published : Jun 8, 2020, 6:35 PM IST

खूंटी: जिले के सायको थाना अंतर्गत गुटुहातु पंचायत क्षेत्र के बाड़ी गांव में कांडे मुंडा नामक युवक की धारधार हथियार से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई. हत्या सुबह लगभग 3 बजे की गई. हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. परिजनों के अनुसार, दर्जनों की संख्या में अपराधी पारंपरिक हथियार लेकर कांडे मुंडा के घर पहुंचे थे. कांडे मुंडा को घर से पहले अगवा किया गया और घर से कुछ दूर ले गए.

काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो पीछे-पीछे कांडे की पत्नी भी गई. घर से करिब 300 मीटर की दूरी पर कांडे मुंडा गिरा हुआ था, जब पास जाकर देखा तो उसका पति खून से लथपथ पड़ा हुआ था. वहीं, हत्यारे भी कुछ ही दूरी पर थे, लेकिन डर के मारे झाड़ियों में छिपकर उसने अपनी जान बचाई. सुबह पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के 55 प्रवासी मजदूरों की हुई वापसी, फ्लाइट से पहुंचे रांची, राज्य सरकार दिया धन्यवाद

बता दें कि कांडे मुंडा की वृद्ध सास के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. सामूहिक दुष्कर्म गांव के और कुछ बाहरी गांव के लोगों ने मिलकर किया था. घटना के बाद से वृद्ध महिला, कांडे मुंडा और उसकी पत्नी मुरहू थाने में कई दिनों तक शरण ले कर रह रही थी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था और पूरा परिवार खौफ से जीवन जीने को विवश था.

खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. मृतक कांडे मुंडा का परिवार फिलहाल सदमे में है. घटना के बाद पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है, लेकिन मामले पर पुलिस कैमरे में कुछ बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details