झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में अज्ञात अपराधियों ने की सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी, जांच में जुटी पुलिस - खूंटी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाया

खूंटी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जला दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

Criminals burnt vehicle in khunti
अज्ञात अपराधियों ने की सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी

By

Published : Dec 31, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 3:47 PM IST

खूंटी: जिले के मुरहू के बिंदा लुदुमकेल पथ निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक बाइक को उपद्रवियों ने आगजनी कर दहशत फैलाने का काम किया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर गुरुवार को एसपी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली.

देखें पूरी खबर

दहशत में जिलेवासी

गुरुवार को नक्सलियों की दहशत में जिलेवासी रहे. जिले के अड़की इलाके में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया, तो दूसरी तरफ मुरहू इलाके में आगजनी कर खूंटीवासियों में खौफ लाने की कोशिश की गई. पुलिस सूत्रों की माने तो पीएलएफआई का हार्डकोर कुख्यात जोनल कमांडर के पुलिसिया मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यह पहली घटना है और इस घटना के पीछे पीएलएफआई का एरिया कमांडर लाका पाहन हो सकता है. हालांकि, लाका पाहन की ओर से घटना को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार जिदन के बाद लाका को इलाके की जिम्मेदारी संगठन ने दी है, जो खूंटी पुलिस के लिए चुनौती है. लाका पाहन जेल से छूटने के बाद संगठन से जुड़ा और लगातार घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसाइयों में अपनी पैठ जमाना चाह रहा है.

ये भी पढ़ें:CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी

क्या कहते हैं एसपी

एसपी ने बताया कि इस घटना को पीएलएफआई ने अंजाम दिया है. हालांकि, जिले के एसपी ने किसी भी नक्सली संगठन के होने से इनकार किया है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान जारी है जल्द ही आगजनी करने वालो को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Last Updated : Dec 31, 2020, 3:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details