खूंटी: जिले के मुरहू के बिंदा लुदुमकेल पथ निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक बाइक को उपद्रवियों ने आगजनी कर दहशत फैलाने का काम किया है. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर गुरुवार को एसपी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली.
दहशत में जिलेवासी
गुरुवार को नक्सलियों की दहशत में जिलेवासी रहे. जिले के अड़की इलाके में भाकपा माओवादियों ने पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने का काम किया, तो दूसरी तरफ मुरहू इलाके में आगजनी कर खूंटीवासियों में खौफ लाने की कोशिश की गई. पुलिस सूत्रों की माने तो पीएलएफआई का हार्डकोर कुख्यात जोनल कमांडर के पुलिसिया मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यह पहली घटना है और इस घटना के पीछे पीएलएफआई का एरिया कमांडर लाका पाहन हो सकता है. हालांकि, लाका पाहन की ओर से घटना को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार जिदन के बाद लाका को इलाके की जिम्मेदारी संगठन ने दी है, जो खूंटी पुलिस के लिए चुनौती है. लाका पाहन जेल से छूटने के बाद संगठन से जुड़ा और लगातार घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसाइयों में अपनी पैठ जमाना चाह रहा है.