खूंटी:पुलिस ने अड़की के बीरबांकी बाजार से लोडड देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. रायतोड़ांग गांव निवासी बिरसा चुटिया पुर्ती चलकद के रास्ते बीरबांकी बाजार के व्यवसायियों से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधी को गोपोल गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया.
Crime News Khunti: बीरबांकी बाजार से पुलिस ने युवक को देसी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, व्यापारियों को धमका कर रंगदारी मांगता था - पुलिस और पीएलएफआई नक्सली संगठन की भीषण मुठभेड़
खूंटी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को धर दबोचा है. बताया जाता है कि युवक अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने जा रहा था. पुलिस को देखकर कई युवक तो फरार हो गए, लेकिन एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया.
पुलिस को देख कर कई अपराधी भाग निकले, एक गिरफ्तारःअड़की पुलिस के बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी चलकद के रास्ते बीरबांकी बाजार लूटपाट करने जा रहे हैं. सूचना पर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बाजार और आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान चलकद के रास्ते कुछ युवक आते दिखे. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर कुछ युवक तो भाग निकले. इस दौरान एक युवक भागने के दौरान गिर गया और पत्थर से टकरा कर घायल हो गया. घायलवस्था में पुलिस ने उसे उठाया तो उसके पास लोडड एक पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
हथियार के बल पर व्यवसायियों से वसूलता था रंगदारीःप्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस ने बताया कि चार वर्ष पूर्व रायतोडांग के जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सली संगठन की भीषण मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ के कई नक्सली मारे गए थे. उसी जंगल से उसे हथियार मिला था. जिसका इस्तेमाल वह रंगदारी मांगने के लिए करता था. साप्ताहिक बाजार-हाटों में जाकर अपराधी व्यवसायियों से हथियार के बल पर रंगदारी वसूलते थे. पकड़ा गया आरोपी रंगदारी मांगने के उद्देश्य से ही बाजार जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस कर रही आरोपी युवक से पूछताछः इधर, इस संबंध में अड़की थाना प्रभारी मोहम्मद इकबाल हुसैन ने बताया कि क्षेत्र में लगातर शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवक बाजार-हाट जाकर व्यवसायियों से हथियार के बल पर रंगदारी मांगते हैं. सूचना का सत्यापन के लिए थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की. उसके बाद उसने अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि अपराधी से पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है.