झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में नुकीले हथियार से वार कर महिला की हत्या, पांच साल की बेटी भी लापता, जांच में जुटी पुलिस - अड़की थाना

Woman murdered by stabbing with sharp weapon. खूंटी में संदेहास्पद स्थिति में महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने हत्या की आशंका जतायी है. साथ ही महिला के साथ रहने वाली उसकी पांच साल की बच्ची भी लापता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-November-2023/jh-khu-02-murder-avb-jh10032_25112023124639_2511f_1700896599_1101.jpg
Woman Murdered By Stabbing With Sharp Weapon

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2023, 1:50 PM IST

खूंटीः जिले के शहरी इलाके स्तिथ बाजारटांड़ से शनिवार सुबह खूंटी पुलिस ने एक आदिवासी महिला का शव बरामद किया है. महिला की हत्या नुकीले हथियार से वार कर किए जाने की आशंका पुलिस ने जताई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, लेकिन आशंका है कि किसी नुकीली चीज से उसपर हमला किया गया होगा और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई होगी. बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक पांच साल की एक बेटी भी थी, जो लापता है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है और ना ही महिला की पांच साल की बच्ची की कोई जानकारी मिली है.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी शव मिलने की जानकारीःजानकारी के अनुसार खूंटी थाना की पुलिस को बाजारटांड़ के ग्रामीणों ने सूचना दी कि बाजार के शेड में एक महिला का शव पड़ा है. सूचना पर डीएसपी अमित कुमार और थाना प्रभारी पिंकू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है. पुलिस के अनुसार मृत महिला विगत पांच छह वर्षों से बाजारटांड़ में ही रहती थी और दुकानों से मांग कर खुद का भरण-पोषण करती थी. उसके साथ पांच साल का एक बेटी भी थी, जो लापता है. इस पूरे मामले पर खूंटी थाना की पुलिस कुछ भी बताने से पहरेज करती रही.

जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम गठितःवहीं इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या हुई है. सूचना पर घटनास्थल पहुंच मामले की प्रारंभिक जांच कर हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा और लापता बच्ची की खोजबीन के लिए भी टीम बनाई गई है.

बाजारटांड़ इलाके से लगातार हो रहे शव बरामदःगौरतलब है कि बाजारटांड़ के समीप 12 सितंबर को भी एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के उमबुलबाहा के कोचांग निवासी 35 वर्षीय देवकी के रूप में की गई थी. महिला बाजारटांड़ में अपने बच्चों के साथ रहती थी. वहीं सात अक्टूबर को भी बाजारटांड़ के समीप पुलिया से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है. जबकि 21 अगस्त को भी हूटार बाजारटांड़ में एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या का मामला सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details