झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Khunti: 1.730 किलो अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने कैश भी किया बरामद - एसआई मनोज तिर्की

खूंटी में अफीम के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. दोनों तस्करों के पास से लगभग दो किलो अफीम और हजारों रुपए बरामद किया गया है. पूछताछ में इनसे पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-September-2023/jh-khu-02-afim-avb-jh10032_10092023091410_1009f_1694317450_910.jpg
Two Smugglers Arrested With Illegal Opium

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 10, 2023, 2:22 PM IST

खूंटीःअफीम की तस्करी के खिलाफ अभियान में जिले की अड़की पुलिस और एसएसबी के जवानों को सफलता मिली है. शनिवार की शाम अड़की थाना की पुलिस और एसएसबी 26वीं बटालियन की डी कंपनी ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अड़की-कंटड़ापिड़ी मोड़ के पास से पुलिस ने दो युवकों शांतिमय मुंडू और नथनियल मुंडा को एक किलो 730 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें आरोपी शांतिमय जिलिंगकेला निवासी है और नथनियल अड़की के टेंगाडीह टोल निवासी है.

ये भी पढ़ें-भगवान बिरसा की धरती बनी अवैध अफीम का अड्डा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से की जहर ना फैलाने की अपील

लगभग दो किलो अफीम और कैश बरामदः तलाशी के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने कुल 39610 रुपए नगद भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों युवकों की बाइक भी जब्त कर ली है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी की टीम ने संदेह के आधार पर बाइक पर सवार दोनो युवकों को रोका था. बाइक की तलाशी के दौरान अफीम बरामद हुआ.गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि दोनों अफीम खरीदकर उसे बेचने तमाड़ जा रहे थे. अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर दोनों युवक ने किससे अफीम की खरीदारी की थी और तमाड़ में किसे बेचने के लिए जा रहे थे.

वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली सफलताः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी होने वाली है. सूचना के बाद संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. तलाशी के बाद अवैध अफीम और नगद बरामद हुए हैं. चेकिंग अभियान में डीएसपी अमित कुमार, एसएसबी के सहायक कमांडेंट नीलेश, संतोष मसुले, एसआई मनोज तिर्की, एसएसबी के इंस्पेक्टर जीडी सामू सरदार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details