खूंटीःजिले के अड़की थाना क्षेत्र के कंडीर और तैइबा के बीच एक पुलिया निर्माण स्थल पर पांच दिन पूर्व निर्माण कार्य में लगे एक जेनरेटर सहित अन्य सामानों को फूंक देने के मामले का खूंटी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में पीएलएफआई के वांछित एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में अड़की थाना अंतर्गत ग्राम हड़दलामा टोला कोचा निवासी भोंज मुंडू उर्फ सनिका मुंडू और पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव थाना अंतर्गत ग्राम मतलोयोंग निवासी हाथीराम हेंब्रम शामिल है.
पुलिस ने आगजनी की घटना में शामिल दो नक्सलियों को किया गिरफ्तारः पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि लेवी के कारण एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के साथ मिलकर उन्होंने निर्माण स्थल पर धावा बोलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.
ठेकेदारों से लेवी वसूल पर पहुंचाते थे एरिया कमांडर कोःइस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने शनिवार शाम जारी एक प्रेस रिलीज में इसका खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार भोंज मुंडू ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि उसने एक अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड पर एक सिम कार्ड खरीदा था. जिससे वह एरिया कमांडर के निर्देश पर ठेकेदारों से लेवी के लिए बात करता था. उसने यह भी बताया कि ठेकेदारों से लेवी वसूल कर उसे एरिया कमांडर के पास भी वह पहुंचाया करता था.
गिरफ्तार नक्सलियों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहासः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई थी. डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में मुरहू, अड़की और सायको थाना प्रभारी शामिल थे. तकनीकी सहयोग और गहन अनुसंधान के दौरान कांड में शामिल दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व से कई नक्सली कांड विभिन्न थानों में दर्ज हैं.