झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, लंबू दस्ता के सदस्य हैं दोनों - झारखंड न्यूज

PLFI Naxalites arrested in Khunti. खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं. ये दोनों लंबू दस्ता के सदस्य हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है. मुरहू थाना क्षेत्र से दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

Crime Two PLFI Naxalites arrested in Khunti
खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2023, 6:38 AM IST

खूंटीः नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े दो नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली विगत एक वर्ष से फरार चल रहे थे और आधा दर्जन नक्सली कांडों में सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो और जीवन बोदरा उर्फ जीव उर्फ जीवी की संलिप्तता रही है. दोनों नक्सलियों के खिलाफ मुरहू थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियार के बल पर लेवी वसूलना और व्यापारियों से जबरन लेवी वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं.

डीएसपी अमित कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना और गठित मुरहू पुकिस की टीम ने उस वक्त दोनों को गिरफ्तार किया जब वह अपने घर पहुंचे थे. गिरफ्तार नक्सली में सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो ओर जीवन बोदरा उर्फ जीव उर्फ जीवी शामिल हैं. दोनों मुरहू थाना क्षेत्र स्थित एतरे और इन्दीपिड़ी गांव का रहने वाले है.

डीएसपी अमित कुमार के अनुसार मुरहू थाना के कई कांडों में वांछित नक्सली टीरा बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के सदस्य सोम पुर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो अपने गांव में आया है. इसी सूचना पर पुलिस की टीम एतरे पहुंचकर फुलझर नाला के पास सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो को घेर कर गिरफ्तार किया. इस दौरान जीवन बोदरा उर्फ जीव उर्फ जीवी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में क्षेत्र में किये कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस को पूछताछ में बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र में करीब चार घटना शामिल रहा है. लंबू के कहने पर घटना को अंजाम दिया दिया जाता रहा था.

डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लंबू दस्ते से जुड़े अन्य नक्सली सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी टीम में मुरहू थाना प्रभारी मो. इकबाल हुसैन, पुअनि दिगंबर पाडेय, विष्णु कुमार, विक्की ठाकुर, सुशांत सुंडी, लक्ष्मण चौधरी, रौशन कुमार सिंह, आरक्षी 378 ज्ञानेंद्र कुमार यादव सहित मुरहू थाना के सशस्त्र बल और सैट-117 व जैप 7 के जवान शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में नक्सलियों का उत्पात, निर्माण कार्य स्थल पर फूंकी कई मशीनें

इसे भी पढ़ें- लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, 23 से ज्यादा मामलों का है आरोपी

इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला नक्सली गिरफ्तार, AK-47 समेत कई हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details