खूंटी:जिले में शनिवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने तीन शव बरामद किये हैं. तोरपा थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने में एक अधेड़ महिला की मौत हुई. कर्रा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति का शव तालाब से बरामद हुआ, जबकि मुरहु थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया. पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:Video: जंगल से युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
पहली घटना जिले के तोरपा प्रखंड के सुंदारी उरलुटोली गांव की है, जहां शनिवार शाम को ठनका गिरने से 48 वर्षीय शुकरमनी देवी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शुकरमनी देवी शाम को खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से वो उसकी चपेट में आ गयीं. आसपास किसी के नहीं रहने के कारण परिवार वालों को देर से हादसे की जानकारी मिली. गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
तालाब से हुआ व्यक्ति का शव बरामद:दूसरे मामले में कर्रा पुलिस ने शनिवार को कुदलुम गांव के एक तालाब से 41 वर्षीय जुनूल हेरेंज नाम के व्यक्ति का शव बरामद किया. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को जुनुल हेरेंज चेरवादाग साप्ताहिक हाट गए थे, जहां उन्हें कुछ लोगों ने नशे की हालत में देखा था. वह नशे की हालत में ही खेतों की पगडंडियों से होकर अपने घर लौट रहे थे, उसी रास्ते में तालाब है. आशंका है कि पैर फिसल जाने के कारण वह तालाब में गिर गए होंगे, जिससे पानी में डुबकर उनकी मौत हो गई होगी. शनिवार को ग्रामीणों ने तालाब में शव को देखा और इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
नशे के कारण मौत की आशंका:तीसरी घटना मुरहु थाना क्षेत्र की है, जहां बिचना-गम्हरिया मोड़ के पास मुरहू पुलिस ने एक 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. जिनकी पहचान बाद में कोरेला गांव तोरपा के एसी मंगरा रूप में की गई. अंदेशा है कि मृतक नशे में आकर सो गया था, ज्यादा नशापान के कारण ही उनकी मृत्यु हो गई. तीनों शवों का रविवार को पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.