खूंटी: जिला खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और जरियगड़ पुलिस जरियागढ़ के कौआ खाप गांव में अचानक रेड कर नदी से अवैध बालू उत्खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि खनन विभाग और पुलिस की टीम जैसे ही नदी पहुंची तो जेसीबी चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला.
ये भी पढ़ें:खूंटी में बालू माफियाओं पर प्रशासन सख्त, हर हाल में एनजीटी के आदेशों का होगा पालन
सबकी वर्दी उतरवा देंगे:बातया जाता है कि बालू माफिया संदीप कुमार ने घटनास्थल के पास मौजूद जमादार, हवलदार और सिपाहियों को धमकाया है. कहा कि जब्त जेसीबी को छोड़ दें नही तो सबकी वर्दी उतरवा देंगे. सुबोध सिंह ने बताया कि माफिया संदीप बालू का अवैध कारोबार करता है.
इंस्पेक्टर ने की प्राथमिकी:खनन इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई की माफिया संदीप ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की है. वैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे. बताया जाता है तब तक संदीप वहां से फरार हो गया था. बाद में इस्पेक्टर सुबोध ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा: जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने आवेदन दिया है. इसी के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जाएगी.
खनन इंस्पेक्टर ने क्या कहा: इंस्पेक्टरसुबोध सिंह ने बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन व अवैध धंधे में संलिप्त माफियाओं पर लगातार लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल के तीन महीनों के भीतर 40 एफआईआर दर्ज किया जा चुका है और दर्जनों अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की जा चुकी है. लाखों सीएफटी बालू जब्त किया गया है.
खूंटी और जमशेदपुर दोनों:खनन विभाग के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह जमशेदपुर और खूंटी दोनों जगह के प्रभार में है. सुबोध सिंह जब खूंटी में रहते है तो खनन विभाग अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है और इसी कार्रवाई के दौरान जरियगड़ के कौआ खाप गांव स्तिथ नदी से उत्खनन करते एक जेसीबी को जब्त किया गया.