झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, 15 एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

Illegal opium cultivation in Khunti. नशे की खेती के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस दौरान पुलिस ने 15 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया है. साथ ही पुलिस के जागरुकता अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने भी दो एकड़ में लगी अफीम की खेती को खुद नष्ट किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-December-2023/jh-khu-01-destroyedafim-avb-jh10032_17122023072409_1712f_1702778049_632.jpg
Illegal Opium Cultivation In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2023, 2:21 PM IST

खूंटीःजिले में अवैध अफीम की खेती नष्ट करने का अभियान जारी है. मुरहू और अड़की प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को खूंटी पुलिस दिनभर अवैध अफीम विनष्टीकरण अभियान में जुटी रही. शनिवार देर शाम तक जिले के मारंगहादा, मुरहू, अड़की और सोयको थाना क्षेत्र के पतराटोली, बगमा, चारिद, पुतू, कुड़ापूर्ति, रोंगो, हेठगोवा और अनिडीह में 15 एकड़ एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. साथ ही मुरहू के हेठगोवा में पुलिस के जागरुकता अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने खुद दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कर दिया.

अफीम की खेती की सूचना देने की पुलिस ने की अपीलःपुलिस के जागरुकता अभियान और ग्रामीणों द्वारा खुद से अफीम को विनष्ट करने से पुलिस गदगद है. वहीं ग्रामीणों ने भी दोबारा नशे की खेती नहीं करने का प्रण लिया है. बता दें कि विभिन्न थाना क्षेत्र में गठित पुलिस टीम लगातार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही है. जिला पुलिस ने ग्रामीणों से अपने आसपास हो रहे नशे की खेती की सूचना देने की अपील की है.

सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ भी पुलिस ने लोगों को जागरूक कियाःउधर, मुरहू की कोड़ाकेल पंचायत के बम्हनी गांव में पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने मुखिया की उपस्थिति में डायन बिसाही कुप्रथा अधिनियम 2001 के अपराध और दंड से संबंधित प्रावधानों के बारे में जागरूक किया. साथ ही मॉब लिंचिंग, यातायात नियम, बाल विवाह और अवैध अफीम की खेती के बारे में जागरूक किया.

अवैध देसी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तारः नशे के खिलाफ जिले में हो रही कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग और रनिया पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर सात अवैध महुआ शराब भट्ठी को नष्ट किया है. साथ ही मौके पर लगभग 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया. साथ ही 50 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की गई है. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक महिला समेत चार लोग फरार हो गए. दोनों अभियुक्त भीम साहू और लालू साहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं फरार अभियुक्त सुनील राम, ननिता देवी, रामप्रसाद साहू, महावीर साहू और विनोद साहू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details