खूंटी:वृद्ध किसान की हत्या का उद्भेदन खूंटी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर कर दिया है. पुलिस ने किसान की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी के दो हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल, किसान भानु मुंडा की हत्या पड़ोसियों ने ही कर दी थी. मामूली विवाद में पड़ोसी ने गोली मारकर और धारदार हथियार से काटकर किसान की हत्या की थी. हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए थे. गिरफ्तार आरोपियों में मंगरा हस्सा और मंगरा पाहन शामिल है. दोनों मृतक के पड़ोसी हैं.
Crime News Khunti: खूंटी पुलिस ने किया किसान हत्याकांड का खुलासा, हड़िया पीने के बहाने दरवाजा खुलवाया और फिर मार दी गोली - एसपी अमन कुमार
खूंटी पुलिस ने किसान हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को हत्या के कारण का पता चला है. हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है.
Published : Sep 13, 2023, 10:09 PM IST
6 सितंबर को हुई थी वृद्ध किसान की हत्याः डीएसपी अमित कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के सारिदकेल में 6 सितंबर 2023 को वृद्ध किसान नारायण सिंह मुंडा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारने के बाद धारदार हथियार से गर्दन काटकर कर हत्या दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र सुनील मुंडा ने खूंटी थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में एसपी अमन कुमार के निर्देश पर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. एसआईटी ने तकनीकी मदद और खुफिया तंत्र की मदद से विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान के बाद हत्याकांड का खुलासा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले 9 सितंबर को एक हत्यारोपी सुखराम मुंडा को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसके बयान के सत्यापन के बाद पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या का कारण बताया और अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है.
हड़िया पीने के बहाने दरवाजा खुलवाया और मार दी गोलीः डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक भानु मुंडा और मंगरा मुंडा पड़ोसी थे. एक दिन भानु मुंडा के खेत में मंगरा मुंडा का मवेशी चल गया था और मवेशी ने फसल को नुकसान पहुंचाया था. इसको लेकर दोनों में पहले से ही विवाद चल रहा था. इसके बाद मंगरा मुंडा ने योजनाबद्ध तरीके से अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हड़िया पीने के बहाने भानु मुंडा के घर में घुसकर पहले उसे जगाया उसके बाद जैसे ही भानु ने दरवाजा खोला तो इन लोगों ने भानु को गोली मार दी. उसके बाद धारदार हथियार से उसका गर्दन काट कर हत्या कर दी.